Bhopal में बारिश से तबाही, उफनते हुए बड़ा तालाब में डूबा क्रूज |Bhopal News|

2022-08-22 25

राजधानी Bhopal में पिछले 36 घंटों से ज्यादा देर से लगातार हो रही बारिश से हाहाकार मचा हुआ है..रविवार रात साढ़े 8 बजे से ही बारिश हुई थी और अब तक करीब साढ़े 7 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है Bhopal में भारी बारिश की वजह से बड़ा तालाब के उफान पर आने से बोट क्लब में क्रूज लेक प्रिंसेस आधा डूब गया और किनारे से दूर चला गया। 20 से ज्यादा कर्मचारियों ने रस्सों की मदद से उसे बाहर निकाला। हालांकि, अभी भी क्रूज आधा डूबा हुआ है। क्रूज की एक मंजिल पूरी तरह से डूब चुका है। कर्मचारी दूसरी बोटों को भी किनारों पर लाने में लगे हैं। भोपाल समेत 40 जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है
#bhopalnews #heavyrain #flood #amarujala